सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (7 मई) को जेल में बंद अब्बास अंसारी को दिवंगत पिता मुख्तार अंसारी के 40वें में ऑनलाइन शामिल होने की इजाजत दी थी, लेकिन वह शामिल हुए नहीं. अब्बास अंसारी ने कहा कि इसके लिए कब्र पर उपस्थिति जरूरी है, ऑनलाइल उपस्थिति सार्थक नहीं है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान जब कोर्ट को पता चला कि उस दिन मुख्तार का 40वां है तो कोर्ट ने अब्बास को ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी और सुनवाई बुधवार के लिए स्थगित कर दी.


अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता मुख्तार अंसारी से जुड़े एक छोटे से गैर-धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत मांगी है. कोर्ट इसी याचिका पर सुनवाई कर रहा था.


मुख्तार के 40वें में क्यों शामिल नहीं हुए अब्बास, वकील ने बताई वजह
बधुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने अब्बास के वकील से पूछा कि क्या वह 7 मई को मुख्तार के 40वें शामिल हुए थे. इसके जवाब में वकील ने कहा, 'इसके लिए कब्र पर उपस्थिति आवश्यक है इसलिए ऑनलाइन उपस्थिति सार्थक नहीं. हमने सरकार को परेशान नहीं किया, हमने उन्हें सूचित किया कि हम उस अवसर का उपयोग करने को तैयार नहीं हैं.


उत्तर प्रदेश सरकार को अब्बास की तरफ से आया मैसेज
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश वकील ने पीठ को सूचित किया कि सरकार ने वर्चुअल मोड के जरिए शामिल होने की सुविधा दी थी, लेकिन उन्हें फोन पर संदेश आया कि वह (अब्बास अंसारी) भाग नहीं लेना चाहते हैं.


सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अब्बास अंसारी को अपने मृत पिता के 40वें दिन के कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड के माध्यम से शामिल होने की अनुमति दी थी. मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और गत 30 मार्च को गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. मुख्तार अंसारी पर 60 से अधिक आपराधिक मामले थे.


अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई 15 मई तक के लिए स्थगित
अब्बास अंसारी ने 15 मई को मुख्तार अंसारी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत मांगी है. बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम को 4 जून के बाद क्यों आयोजित नहीं किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से पुलिस अधिकारी व्यस्त रहेंगे और सरकार अब्बास की रिहाई के खिलाफ है और कोर्ट भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.


यह भी पढ़ें:-
Mukhatr Ansari Death Rituals: मुख्तार अंसारी का कार्यक्रम आप 4 जून के बाद क्यों आयोजित नहीं करते? अब्बास अंसारी की अपील पर बोला सुप्रीम कोर्ट