Lalu Prasad Yadav Health Update: दिल्ली के एम्स में भर्ती आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार है. उनकी बेटी मीसा भारती ने इस बात की जानकारी देते हुए शुक्रवार को लालू यादव की तस्वीरें भी ट्वीट की है. तस्वीरों में आरजेडी प्रमुख कुर्सी पर बैठे हैं. मीसा ने ट्वीट में लिखा, 'अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है. कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें.'


 मीसा ने अन्य ट्वीट में कहा, ' आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबियत में काफ़ी सुधार है. अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है!


 






सरकारी आवास की सीढ़ियों से गिर गए थे


बता दें कि आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव बीते रविवार पटना में पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास की सीढ़ियों से गिर गए थे. गिरने के कारण उनके कंधे में फ्रैक्चर और चोट आई थी. वहीं चोट के कारण लालू की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, हालांकि वहां भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो पाया जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.