Who is Youtuber Jasbir Singh: पंजाब पुलिस ने 'Jaan Mahal' नाम के यूट्यूब चैनल चलाने वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके चैनल पर 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. पुलिस का कहना है कि जसबीर पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क में शामिल था. जसबीर सिंह पंजाब के रूपनगर जिले के महलां गांव का रहने वाला है. पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने उसे मोहाली से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जसबीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहे शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में था. शाकिर भारतीय मूल का है, लेकिन ISI के लिए काम करता है.
पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में था जसबीर इसके अलावा, जसबीर एक पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के भी संपर्क में था. दानिश पहले पाकिस्तान हाई कमीशन (दिल्ली) में काम करता था, लेकिन जासूसी के आरोप में उसे भारत से निकाल दिया गया था.
तीन बार पाकिस्तान जा चुका है जसबीर सिंह इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसबीर सिंह अब तक तीन बार- साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है. वह पाकिस्तान के दिल्ली स्थित दूतावास में आयोजित 'पाकिस्तान डे' कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के लोगों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी. जसबीर, हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ लगातार संपर्क में था. वह ज्योति के साथ पाकिस्तान भी गया था. बता दें कि ज्योति को कुछ हफ्ते पहले जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
डिवाइस की जांच में क्या मिला? पुलिस ने जसबीर के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच की, जिसमें 100 से ज्यादा पाकिस्तानी मोबाइल नंबर पाए गए. जब ज्योति की गिरफ्तारी हुई तो जसबीर ने ISI से जुड़े लोगों से की गई बातचीत को मिटाने की कोशिश की.
अब तक कितनी गिरफ्तारियां हुईं? इस पूरे नेटवर्क की जांच करते हुए अब तक पंजाब पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें अजनाला (अमृतसर) से फलकशेर मसीह और सूरज मसीह, मलेरकोटला से गुजाला और यामीन मोहम्मद और गुरदासपुर से सुखप्रीत सिंह- करनबीर सिंह शामिल हैं. इन लोगों पर ISI को भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है. पुलिस ने क्या कहा? पुलिस का कहना है कि वे इस पूरे जासूसी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहे हैं और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
एलन मस्क के पिता एरोल मास्क आज करेंगे रामलला के दर्शन, राम मंदिर ट्रस्ट करेगा स्वागत