नई दिल्ली: संसद में एक सांसद ऐसे भी हैं जिन्हें दूसरे सांसदों और संसद की कार्यवाही कवर करने वाले पत्रकारों की बेहद चिंता है. यह सांसद महाराष्ट्र से राज्यसभा में पहुंचे संभाजी महाराज हैं. संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज है.

संभाजी महाराज ने दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के बचाव के लिए सैनिटाइजर बांटने का निर्णय किया है. आपको बता दें कोरोनावायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है. इस वायरस से बचाव और सावधानी ही इसका सबसे बड़ा इलाज है. दिल्ली में कोरोनावायरस को महामारी भी घोषित कर दिया गया है. ऐसे में जब सभी सिनेमाघर सभी स्कूल कॉलेज और सभी मल्टीप्लेक्स को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं.

संसद का सत्र चल रहा है, यहां पर रोज 7:30 सौ सांसद उनके सहयोगी और पत्रकार सुरक्षाकर्मी दिल्ली जुटते हैं. संसद भवन सत्र के दौरान भीड़भाड़ वाला इलाका होता है और यही वजह है कि राजसभा सांसद संभाजी महाराज ने यहां आने वाले सांसदों और पत्रकारों को सैनिटाइजर बांटने का निर्णय किया है ताकि वह अपने हाथ सैनिटाइजर से बार-बार साफ कर सैनिटाइज कर सके.

संभाजी महाराज ने बाकायदा इसकी घोषणा की है कि वह शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे संसद परिसर में सभी पत्रकारों और सांसदों को सैनिटाइजर का वितरण करेंगे. अपनी एवं अपने साथियों की चिंता करते हुए उनकी यह मंशा है, की यह संदेश समाज मे जाए. सभी लोग अपना अपना ख्याल करें, साफ सफाई रखें। तो हम क्या रोना वायरस से लड़ सकते हैं.