Sukhbir Singh Badal Attack Bullets Fired: पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर बुधवार (4 दिसंबर 2024) को हमला हो गया. सुबह करीब 9 बजे जब सुखबीर बादल सेवा कर रहे थे तभी एक शख्स ने उन पर गोली चलाई.
मौके पर मौजूद लोगों ने गोली चलाने वाले को दबोच लिया और पीटते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ सुखबीर बादल सलामत हैं. वह गुरुद्वारे में श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे. आइए जानते हैं कौन है बादल पर गोली चलाने वाला.
खालिस्तानी आतंकी रह चुका है आरोपी
आरोपी की पहचान नारायाण सिंह चौरा के रूप में हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वह आतंकवादी समूह खालिस्तान लिबरेशन आर्मी (अब निष्क्रिय) का सदस्य रह चुका है. वह जेल से फरार होने में सजा काट चुका है.
पाकिस्तान से भी कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, वह 1984 में पाकिस्तान जा चुका है. वहां वह पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मदद करता था. पाकिस्तान में रहते हुए वह कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिख चुका है. वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है. नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है
लंबे समय से कर रहा था रेकी
सूत्रों के अनुसार, आरोपी नारायाण सिंह चौरा मंगलवार को भी श्री हरमंदिर साहिब में घूमता देखा गया था. वहीं खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट थी और उस पर नजर रख रही थी. अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुखबीर बादल की सुरक्षा में कोताही बरती है. वहीं एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. हमलावर कल भी यहां था. आज उसने सबसे पहले गुरु जी को नमन किया, फिर हमला किया, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें
कुछ लोगों के शरीर पर नहीं होता है फास्ट फूड का असर, जानें शरीर पर क्यों नहीं आती है चर्बी