Who is Kubbawala Mustafa: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ड्रग तस्करी से जुड़े एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. विदेश में बैठे एक बड़े ड्रग माफिया पर शिकंजा कसा गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इंटरपोल की मदद से कुब्बावाला मुस्तफा को दुबई से भारत डिपोर्ट करा लिया है.  कुब्बावाला मुस्तफा ड्रग तस्करी मामले में आरोपी है और उस पर महाराष्ट्र के सांगली में एक सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री चलाने का आरोप है, जहां से 126 किलो मेफेड्रोन जब्त हुआ था. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

भारत और UAE के साझा ऑपरेशन में मिली कामयाबीसीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट और अबू धाबी की नारकोटिक्स कंट्रोल एजेंसी दोनों ने मिलकर आरोपी मुस्तफा को ट्रैक किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल के जरिए कुब्बावाला मुस्तफा के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था. इसके बाद ही इंटरपोल के जरिए आरोपी की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लोकेशन ट्रेस की गई थी.

19 जून 2025 को अबू धाबी की एजेंसी ने भारत को सूचना दी कि आरोपी को लाने के लिए सिक्योरिटी टीम भेजी जाए. इसके बाद मुंबई पुलिस की 4 अफसरों की एक टीम 7 जुलाई को दुबई रवाना हुई और 11 जुलाई को कुब्बावाला मुस्तफा को लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची.

विदेश में बैठकर महाराष्ट्र में ड्रग फैक्ट्री चला रहा था मुस्तफा CBI की मानें तो मुंबई के कुरला पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के मुताबिक, कुब्बावाला मुस्तफा विदेश में बैठकर महाराष्ट्र के सांगली में एक मेफेड्रोन ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री ऑपरेट कर रहा था. छापेमारी में पुलिस को वहां से 126.141 किलो मेफेड्रोन मिला था. इस केस में कोर्ट ने पहले ही कुब्बावाला मुस्तफा के खिलाफ ओपन डेटेड अरेस्ट वारंट जारी कर दिया था. अब भारत में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: 

'आप गली में मत घुसिए, हम हाईवे पर हैं', वोटर लिस्ट संशोधन पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी