Salman Rushdie Attacked: अपनी किताबों से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर न्यूयॉर्क (New York) में जानलेवा हमला हुआ. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स सुलिवन ने इसे भयावह और निंदनीय बताया है. सुलिवन ने यह बात न्यूयॉर्क में भाषण देने से पहले कही, जब उन्हें लेखक पर हमला होने के बारे में पता चला.  

दरअसल, "द सैटेनिक वर्सेज" लिखने के बाद सालों तक इस्लामवादी मौत की धमकियों का सामना करने वाले रुश्दी को न्यू जर्सी निवासी 24 वर्षीय हादी मटर ने मंच पर चाकू मार दिया. यह हादसा तब हुआ जब सलमान चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम में बोलने जा रहे थे. 

75 वर्षीय लेखक की सर्जरी जारी 

खून से लथपथ रुश्दी को कार्यक्रम स्थल से सटे मैदान से उत्तर-पश्चिमी पेनसिल्वेनिया के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां 75 वर्षीय लेखक की सर्जरी जारी है. जेम्स सुलिवन ने कहा कि "हम सभी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. हम अच्छे नागरिकों और पहले उत्तरदाताओं के आभारी हैं, जिन्होंने हमले के बाद उनकी मदद की."

पुलिस सुरक्षा में बिताए थे 10 साल 

लेखक के एजेंट एंड्रयू वायली ने द न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया कि रुश्दी इस हादसे के बाद एक आंख खो सकते हैं. साथ ही उनकी बांह की नसें टूट गई थीं. बता दें कि, लेखक ने यूनाइटेड किंगडम में पुलिस सुरक्षा के तहत लगभग 10 साल बिताए, ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी द्वारा रुश्दी की फांसी के लिए फतवा जारी करने के बाद वह छिपकर रह रहे थे. 

रुश्दी की हत्या करने वाले को 30 लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का ईनाम देने की पेशकश की गई है. साल 2000 से रुश्दी अमेरिका में ही रह रहे हैं. लेखक पर हमला करने वाला शख्स न्यू जर्सी का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 24 साल बताई जा रही है. मामले को लेकर लगातार जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें : 

Salman Rushdie Attacked: सलमान रुश्दी को चाकू मारने वाला 24 साल का शख्स कौन है? जानें क्या था इस जानलेवा हमले का मकसद

Independence Day 2022: जब गांधीजी के नेतृत्व में एकजुट हुआ पूरा देश, आजादी की लड़ाई का ऐतिहासिक संघर्ष था असहयोग आंदोलन