Shashi Tharoor On Bilawal Bhutto: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिलावल भुट्टो ने जो अभद्र बयानबाजी की है उस पर जमकर बवाल हो रहा है. एक तरफ पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो के समर्थन में खड़े हैं तो वहीं इस मामले को लेकर भारत में भी सभी नेता एक साथ नजर आ रहे हैं. ताजा मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
शशि थरूर ने कहा है कि जब देश की बात आती है तो हम एक हैं. ये चीज दुश्मनों को जरूर समझ लेनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खड़े होने की बात आती है तो हम सब एक हैं. हमारे दुश्मनों और शुभचिंतकों को यह समझने की सलाह दी जाएगी कि भारत में जब हमारे देश का स्वाभिमान शामिल होता है तो राजनीति बंद हो जाती है.
क्या कहा था भूपेश बघेल ने?
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि किसी को भी भारत के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह का बयान देने का अधिकार नहीं है. वहीं उन्होंने राजनीतिक या कूटनीतिक रूप से जवाब देने की भी मांग की थी. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा था कि हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं लेकिन यह देश के बारे में है और मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं. हम सब प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं.
क्या कहा था बिलावल भुट्टो ने?
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिली फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने न्यू यॉर्क में अपनी प्रेस मीट में पीएम मोदी को "गुजरात का कसाई" कहा था. उन्होंने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी अब भी जीवित है.
बिलावल को भारत का जवाब
संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को भारत ने 'असभ्य' बताया है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं. पाक के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों की ओर से किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के खिलाफ जहर उगलने वाले बिलावल भुट्टो के समर्थन में रैलियां, भारत में लगातार हो रहा विरोध