अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी को कोई मौत का सौदागर कहे और वो ठहाके लगाएँ, ऐसा कोई मानने को तैयार नहीं हो, लेकिन ऐसा हो चुका है. ऐसा हुआ एक कार्यक्रम में, जो चेन्नई में आयोजित था और यहाँ पर अपने को मौत का सौदागर कहे जाने पर मोदी नाराज़ नहीं हो रहे थे बल्कि ठहाके लगा रहे थे. ये बात है जनवरी 2008 की, जब 2007 के दिसंबर में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों को खत्म अभी एक महीना ही बीता था. मोदी को मौत का सौदागर कहने वाले थे मशहूर पत्रकार चो रामास्वामी. यहाँ मोदी उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे जो चो की पत्रिका तुग़लक़ के सालाना पाठक सम्मेलन के तौर पर आयोजित हुआ था. चो रामास्वामी के जरिए मौत का सौदागर कह जाने पर मोदी क्यों ठहाके लग रहे थे, उस वीडियो को सुनेंगे उससे पहले आपको बता दें कि मोदी ने 2007 के चुनावों में मौत के सौदागर वाली बात को लेकर ही कांग्रेस के ख़िलाफ़ पूरी बाज़ी पलट दी थी और सोनिया गांधी की इस टिप्पणी को गुजरात के स्वाभिमान  और आतंकवादियों के प्रति कांग्रेस की सहानुभूति के साथ जोड़ते हुए ज़ोरदार हमला बोला था और चुनाव भी जीता था. आख़िर ऐसा क्या था मोदी नाराज़ होने की जगह ठहाके लगा रहे थे, वो भी अपने को बार-बार मौत का सौदागर कहे जाने पर. ख़ास बात ये है कि उस घटना के करीब नौ साल बाद चो रामास्वामी की मृत्यु होने पर खुद पीएम मोदी ने चो को श्रद्धांजलि देते हुए मौत का सौदागर वाला वो वीडियो खुद रीलिज किया है. आप भी सुनिए