WhatsApp Outage: भारत में करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर से काम करना बंद कर दिया है. इस समय भारत में व्हाट्सएप यूजर्स इसके जरिए न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही उन्हें मैसेज मिल पा रहा है. व्हाट्सएप के डाउन होने से लोग न तो ग्रुप चैट पर मैसेज भेज पा रहे है और न ही पर्सनल तौर पर.


मेटा (Facebook) के प्रवक्ता ने व्हाट्सएप के डाउन होने पर कहा कि "हम जानते हैं कि लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है. हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं." बता दें कि व्हाट्सएप मेटा का पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप है. व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे (12:20) अचानक काम करना बंद कर दिया.


व्हाट्सएप पहले भी हो चुका है डाउन
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब व्हाट्सएप डाउन हुआ है. इससे पहले भी कई बार व्हाट्सएप डाउन हो चुका है. पिछले साल ही फेसबुक सर्वर में गड़बड़ी आने की वजह से व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया था. व्हाट्सएप अब एक बार फिर डाउन हो गया है. लेकिन इस बार यह मैसेजिंग एप डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से डाउन है. दूसरी तरफ व्हाट्सएप के काम नहीं करने के बाद से ही यूजर्स इन्य दूसरे सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


2 बिलियन से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता
वर्तमान समय में पूरे विश्वभर में व्हाट्सएप के 2 बिलियन से भी ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर ऐप है. एक दिलचस्प बात यह है कि व्हाट्सएप पर हर दिन 100 अरब से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं. वहीं, भारत में सबसे अधिक व्हाट्सएप मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (390.1 मिलियन) हैं.