Dubai Dress Code: अगर आप संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई की ट्रिप प्लान कर रहे हैं या वहां घूमने गए हैं, तो आपको कपड़े जरा संभल कर पहनने होंगे. वरना, आप भी सोशल मीडिया सेंशेसन उर्फी जावेद की तरह हिरासत में लिए जा सकते हैं. दरअसल, उर्फी जावेद को दुबई में अपने बोल्ड और रिवीलिंग कपड़ों के चलते हिरासत में लिया गया है. अगर उर्फी अपने ऊपर लगे आरोपों का बचाव नहीं कर पाती हैं, तो उन्हें कड़ी सजा हो सकती है. आइए जानते हैं कि उर्फी जावेद को किस कानून के तहत हिरासत में लिया गया है...
दुबई में रिवीलिंग कपड़ों के लिए क्या है कानून?
उर्फी जावेद ने जहां ये वीडियो शूट किया था. वो जगह पब्लिक प्लेस या ओपन एरिया था. जहां पर इस तरह के कपड़ों को पहनने पर सजा का प्रावधान है. यही वजह है कि उर्फी जावेद को हिरासत में लेकर अब उनसे पूछताछ की जा रही है. दुबई के सभी आपराधिक कानूनों पर शरिया कानून का प्रभाव है. खुली जगहों पर कामुकता, ड्रेस, शराब, जैसे कई मामलों पर दुबई में कड़ी सजा का प्रावधान है. दुबई में ड्रेस कोड का कानून भी आपराधिक कानून है. इस कानून के तहत आरोपी को छह महीने से तीन साल तक की सजा दी जा सकती है.
क्या हैं कपड़े पहनने के नियम?
यूएई की राष्ट्रीय धर्म इस्लाम है. जिसकी वजह से पर्यटकों के लिए सामान्य तौर पर पहने जाने वाले कपड़े पहनने के नियम हैं. यूएई सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पर्यटकों को शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थान या इसके जैसे ही अन्य पब्लिक प्लेस पर सामान्य कपड़े पहनने की ही हिदायत दी जाती है. कपड़ों को लेकर नियम है कि वे ज्यादा खुले यानी बोल्ड ना हों. जिसकी वजह से शरीर का कोई हिस्सा जबरन खुला हुआ ना रहे. स्विम वियर सिर्फ स्विमिंग पूल, बीच और वॉटर पार्क जैसी जगहों पर ही पहने जा सकते हैं. पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही ऐसे कपड़े पहनने की छूट है. जो कंधों, हाथों और घुटनों को पूरी तरह से ढंकते हों.
मामला क्या है?
अपने अतरंगी कपड़ों के चलते सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अपने एक शूट के सिलसिले में दुबई की यात्रा पर थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए एक भड़काऊ ड्रेस में वीडियो बनाया था. जो दुबई के लोगों के हिसाब से काफी रिवीलिंग था. वैसे, उर्फी जावेद को हिरासत में लिए जाने की वजह उनके बोल्ड कपड़े नहीं हैं. बल्कि, उन्होंने गलत जगह पर इन कपड़ों के साथ वीडियो बनाया था. जो अब उर्फी जावेद के लिए मुसीबत बन चुका है.
ये भी पढ़ें:
Urfi Javed को दुबई में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर शूटिंग करना पड़ा भारी! पुलिस ने हिरासत में लिया