Piyush Goyal In India-Israel Summit: भारत-इजरायल समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने (मंगलवार, 2025) कहा कि इजरायल और भारत के बीच बहुत कुछ कॉमन है, जैसे आतंकवाद. भारत ने भी सालों से आतंकवाद का दंश झेला है, जिसने देश की शांति और लोगों के बेहतर भविष्य के साथ खेला. इसलिए दोनों देशों के पीएम के बीच अच्छे रिश्ते भी है, क्योंकि हम भी आतंकवाद हो या उग्रवाद, दोनों को खत्म करना चाहते हैं.

पीयूष गोयल ने कहा, “जब हमारे पड़ोसी ने हमारे देश की जमीन पर हमला किया तो हमने आतंकवादियों की सटीक लोकेशन पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और जब उन्होंने ऐसा दोबारा किया तो हमने फिर एयर स्ट्राइक किया. हम आशा करते हैं कि आपके बंधक बनाए गए नागरिक सुरक्षित वापस आ जाए. अपने जो पेजर के साथ किया उसका संदेश पूरे दुनिया में बहुत साफ गया कि अगर संप्रभु देश के साथ हमला करोगे तो ऐसा ही संदेश होगा.” 

“दोनों देश नेचुरल पार्टनर है’’

केंद्रीय मंत्री बोले, “मैंने 13 साल की उम्र में इजरायल का इतिहास पढ़ा था, जिसमें यहूदियों के प्रवास की इतिहास था. मैंने बहुत साल तक ये आशा राखी कि मैं इजरायल जाऊं और वहां कुछ दिन रहूं, लेकिन आज तक मैं इजरायल नहीं जा पाया हूं. हमें एक दूसरे पर कॉन्फिडेंस है कि हम नेचुरल पार्टनर हैं और इसे अगले लेवल पर ले जाना है.”

“हमें बहुत कमजोर अर्थव्यवस्था मिली थी”

पीयूष गोयल ने कहा, “हम बहुत सालों तक सोशलिस्ट अर्थव्यवस्था में रहे. 1991 तक हम स्टेट कंट्रोल के अंदर रहे. प्राइवेट नहीं था और ये ऐसे साल थे, जब हमने बहुत सारे अवसर खो दिए, लेकिन 1991 में हमने प्राइवेट सेक्टर को समझा और अर्थव्यवस्था में जोड़ा. फाइनेंशियल मार्केट खोला. इकोनॉमिक रिफॉर्म किया, लेकिन भारत ने जो 10 साल में किया जो किसी भी भारतीय की कल्पना से भी परे है. हमें बहुत कमजोर अर्थव्यवस्था मिली. 2014 से पहले दुनिया हमें फ्रजाइल अर्थव्यवस्था कहती थी. अभी हमारी अर्थव्यवस्था तीन पिलर पर है.

“2047 तक हम भारत को विकसित भारत बनाएंगे“

पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका में 'ओबामा केयर' फेल हो गया, लेकिन भारत में हमारी आयुष्मान भारत स्कीम बहुत सफल है. हम अमृतकाल की ओर बढ़ रहें हैं. हम 2047 तक हम भारत को विकसित भारत बनाएंगे. 35 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनानी है. ये आने वाले भारत की कहानी है.

यह भी पढ़ें- ‘जो होना था सो हो गया, अब मिल बैठकर बात करना चाहिए’, इंडिया गठबंधन को लेकर खरगे का बड़ा बयान