West Bengal Panchayat Chunav: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी बूथ कैप्चरिंग की झूठी खबरें फैला रही है. शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के 7 जिलों में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें आगजनी, गोलाबारी, फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं देखने को मिलीं. राज्य में फैले तनाव और अशांति के बीच राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं.

बीजेपी का आरोप- डायमंच हार्बर से मिले स्टैंप लगे बैलेट पेपरबीजीपे के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का मजाक बना दिया है.  उन्होंने टीएमसी सांसद और ममता कीे भतीजे अभिषेक बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके डायमंड हार्बर में टीएमसी ने बूथ पर बैलेट बॉक्स में स्टैंप लगाया. मालवीय ने आगे कहा कि टीएमसी ने वोटिंग के बाद देर रात बूथ कैप्चर किया, जहां ना कोई सीसीटीवी कैमरा था और ना ही सुरक्षाकर्मी. अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से ही सांसद हैं.

मालवीय के ट्वीट पर नुरसत का पलटवारअब अमित मालवीय के आरोपों पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी पलटवार किया है और बीजेपी पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "नेत्रा जीपी मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत है, ना कि डायमंड हार्बर के, जैसा कि अमित मालवीय ने दावा किया है." उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से आपका आईटी सेल प्रचार करने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकता और गलत सूचना फैलाने के इस अभियान को रोकना होगा.

बीजेपी ने शेयर किया पोलिंग बूथ का वीडियोअमित मालवीय ने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के नेत्रा जीपी के बूथ नंबर-5 से गांव वालो को स्टैंप लगे हुए बैलट पेपर मिले हैं. उन्होंने कहा कि कल रात टीएमसी ने बूथ को कैप्चर कर लिया और वोटिंग पूरी की, यह अदालत के आदेश की अवमानना है.

हिंसा में अब तक 18 की मौतकल पश्चिम बंगाल की 74 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे. इस दौरान, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य के तकरीबन डेढ़ लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी.  कल जैसे ही सुबह वोटिंग शुरू हुई तो, 7 जिलों से मारपीट, आगजनी, फायरिंग और पोलिंग बूथ लूटने की घटनाएं सामने आने लगीं. देखते ही देखते शाम तक हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसमें 18 लोगों की जान चली गई. शाम 5 बजे तक कुल 66.28 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें:

WB Panchayat Chunav: 'वोट डालने जाते समय चली गोलियां, एक बेटे के सीने में...' मृतक की मां ने बताई बंगाल हिंसा की आंखोदेखी