LIVE: कालियागंज और खड़गपुर सीट पर जीत के बाद ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी अपने अहंकार का परिणाम भुगत रही है

Background
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. विधानसभा की तीन सीटों- खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर के लिए हुए उपचुनाव में 18 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है. खड़गपुर सदर और करीमपुर विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों क्रमश: दिलीप घोष (बीजेपी) और महुआ मोइत्रा (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा चुनाव लड़ उसमें जीत हासिल की थी, जिसके बाद ये सीटें खाली हो गईं थी. वहीं कालियागंज की सीट कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे के निधन के बाद रिक्त हो गई थी.
इसके अलावा उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के लिए भी गिनती शुरू हो गई है. तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री प्रकाश पंत की मृत्यु के बाद पिथौरागढ़ उपचुनाव की आवश्यकता थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















