पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार की शाम को जिस वक्त नंदीग्राम में थीं, उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने साजिश के तहत धक्का-मुक्की की और उनके पैर कुचल दिए. उन्होंने 4-5 लोगों पर इस तरह हमला करने का आरोप लगाया. घटना के बाद ममता बनर्जी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद जहां विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए इसे ममता बनर्जी की ड्रामेबाजी करार दिया तो वहीं टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया.
एबीपी सी-वोटर ने स्नैप पोल के जरिए लोगों से सवाल कर यह जानने के प्रयास किया है कि आखिर वहां की जनता को कौन सी पार्टी की बातें ज्यादा सही लगती है. पहला सवाल उनसे किया गया-
सवाल1- ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन पर साजिश के तहत हमले किए गए. विपक्षी दलों का दावा है कि ममता बनर्जी सहानुभूति हासिल करने के लिए ऐसा कर रही है. आपके हिसाब से कौन सही है?
जवाब-
44.2 फीसदी लोगों ने कहा कि ममता का आरोप बिल्कुल सही है. जबकि 39.2 फीसदी लोगों का यह कहना है कि विपक्षी दल का दावा सही है. तो वहीं 16.6 फीसदी लोगों ने कहा कि कुछ नहीं कह सकते हैं.
सवाल2- BJP ने मांग की है कि नंदीग्राम हमले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. क्या आप इससे सहमत है?
इसके जवाब 49.2 फीसदी लोगों ने हां में दिया है जबकि 29.2 फीसदी लोगों ने नहीं में दिया है. 21.6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है.
सवाल3- क्या नंदीग्राम की घटना से क्या मानते है कि किसे इसका फायदा होगा?
इसके जवाब में 44.1 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका फायदा टीएमसी को मिलेगी, 34.1 फीसदी ने कहा कि इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा. तो वहीं 12.2 फीसदी लोगों ने वामपंथी+कांग्रेस+इंडियन सेक्युलर फ्रंट को फायदा होने की बात कही है जबकि 9.6 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.
गौरतलब है कि एबीपी-सी वोटर की तरफ से यह एक्सक्लूसिव स्नैप पोल 11 मार्च को किया गया. इसमें सीएम ममता बनर्जी के साथ बुधवार की शाम को नंदीग्राम में घटी घटना को लेकर 1493 लोगों से सवाल-जवाब किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: West Bengal Opinion Poll: जानें, पश्चिम बंगाल चुनाव में कौन है जनता का सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार