कोलकाता: विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में गहमागहमी जारी है. टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन लगातार रैलियां कर रही है. इस बीच सोमवार को राज्य में कोरोना के 4511 नए मामले आए हैं. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है.


राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में भी 1,115 नये मामले सामने आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 10,414 पर पहुंच गई.


विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अभी 26,531 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 6,19,407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,947 मरीज ठीक हो गये.


बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग हो रही है. चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. बाकी के चार फेज के लिए 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर EC का बैन, CM ने कर दिया ये बड़ा एलान