West Bengal Pakistani Flags Row: पश्चिम बंगाल में पब्लिक टॉयलेट की दीवार पर पाकिस्तानी झंडे चिपकाने के आरोप में बोनगांव पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का का कहना है कि इन लोगों ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश की. ये झंडा बुधवार (30 अप्रैल, 2025) देर रात के उत्तर 24-परगना जिले में अकईपुर स्टेशन के पास देखा गया, जो गोपालनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.

दि टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इलाके में शांति भंग करने के लिए दीवार पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे भड़काऊ नारे लिखने की भी योजना बनाई थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 30 साल के चंदन मालाकार और 45 साल के प्रोग्यजीत मंडल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों इलाके के निवासी हैं और सनातनी एकता मंच के साथ-साथ एक राजनीतिक पार्टी के सक्रिय सदस्य बताए जाते हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

गुरुवार (01 मई, 2025) को एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में बोनगांव पुलिस ने कहा कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और इसका उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना था. पुलिस ने बताया कि दोनों ने इस कृत्य को कबूल कर लिया है. पुलिस ने कहा, "यह जानबूझकर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के लिए किया गया था. हम ऐसी साजिश रचने वालों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

कानून करेगा अपना काम, बोली पुलिस

दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और शांति भंग करने की कोशिश में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाने और माहौल को अस्थिर करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा.

ये भी पढ़ें: 'किसी को नहीं छोड़ेंगे, चुन-चुन कर मारेंगे', पहलगाम हमले पर दहशतगर्दों को अमित शाह की वॉर्निंग