West Bengal News: त्रिपुरा के बीजेपी विधायक आशीष दास ने मंगलवार को कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर में अपना सिर मुंडवा लिया. आशीष दास तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सिर मुंडवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी छोड़ रहा हूं. मैंने टीएमसी से बात की है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि आने वाले दिनों में कई और बीजेपी के विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं.

आशीष दास ने कहा कि "यह एक पवित्र स्थान हैं यहां लोगो की मनोकामना पूरी होती हैं इसीलिए मैं आज यहाँ अपने बालो को शेव कर के भारतोय जनता पार्टी के विधायक पद को छोड़ा हूँ और आगे अब मैं किया करूँगा यह तो वक़्त ही बताएगा.  २०२३ में जब तक बीजेपी की सरकार को हटा नहीं देता तब तक मैं अपने माथे पर नहीं रखूँगा."

आशीष दास टीएमसी नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहे हैं और महालय के मौके पर पार्टी में शामिल होंगे. आशीष दास ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से उनके कोलकाता कार्यालय में मुलाकात की. किसान से विधायक बने आशीष ने कहा कि त्रिपुरा के लोग बदलाव की मांग करते हुए 2018 में भाजपा को सत्ता में लाए थे. उन्होंने कहा कि लोगों ने चुने हुए प्रतिनिधियों को गलत समझा और उनपर उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.

आशीष दास ने मंगलवार को ममता बनर्जी को बंगाल की ‘मां, माटी, मानुष की असली नेता’ बताया और कहा कि अगर भविष्य में वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी. दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने समावेशी विकास के मॉडल से 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीयों के दिल जीते थे, लेकिन वह अपने वादों से लड़खड़ा गए, उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने और ईंधन के बढ़ते दामों के लिए मोदी की आलोचना भी की.

शनिवार को दास ने कोलकाता में टीएमसी कार्यालय का दौरा किया था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह भाजपा छोड़ सकते हैं. बंगाल के सीएम की प्रशंसा करते हुए, उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला भी किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि त्रिपुरा, गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में तानाशाही की तरह शासन किया जा रहा है.

यह एक पवित्र स्थान हैं यहां लोगों की मनोकामना पूरी होती है. इसीलिए मैं आज यहां अपने बालों को शेव कर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक पद को छोड़ रहा हूं और आगे अब मैं क्या करूंगा यह तो वक़्त ही बताएगा. 2023 में जब तक बीजेपी की सरकार को हटा नहीं देता तब तक मैं अपने सिर पर बाल नहीं रखूंगा.

 

कोयंबटूर रेप केस: वायुसेना प्रमुख ने कहा- पीड़िता का नहीं हुआ ‘टू-फिंगर टेस्ट’, आरोपी के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई

Priyanka Gandhi Vadra Arrested: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गिरफ्तार, सीतापुर में कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी