मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्कूल टीचर, उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने का जुर्म भी कबूल लिया है. आरोपी उत्पल बेहरा को जिले में सागरदीघि के साहापुर इलाके से सुबह गिरफ्तार किया गया है वह पेशे से राजमिस्री है. इस मामले को हिंदू-मुस्लिम की थ्योरी से जोड़कर देखा जा रहा था.
मृतक ने की थी आरोपी की बेइज्जती- पुलिस
पुलिस ने बताया है, ‘’आरोपी बेहरा ने दो जीवन बीमा पॉलिसी के लिए पाल को पैसे दिए थे. हालांकि पाल ने पहली पॉलिसी के लिए रसीद दी थी, लेकिन उसने दूसरी पॉलिसी के लिए उसे रसीद नहीं दी. पाल और बेहरा के बीच पिछले कुछ सप्ताह से इस मामले को लेकर विवाद चल रहा था. पाल ने उसकी बेइज्जती भी की थी, जिसके बाद बेहरा ने उसकी हत्या करने का फैसला किया.’’
बता दें कि तीहरे हत्याकांड के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई थी. बीजेपी ने हत्या के पीछे धार्मिक वजह की संभावना जताई थी.
क्या है मामला?
गौरतलब कि 35 साल के बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और उनके आठ साल के बेटे आंगन का शव आठ अक्टूबर को मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में उनके घर में खून से लथपथ मिले थे.
यह भी पढ़ें-
खुशखबरी: दीवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को बोनस देगी यूपी की योगी सरकार
10 दिन तिहाड़ में रहे थे अर्थशास्त्र का नोबेल पाने वाले अभिजीत बनर्जी, JNU में किया था विरोध प्रदर्शन महाराष्ट्र: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरी, पूरे राज्य को इंटरनेट से जोड़ने और सूखा मुक्त करने का वादा #WorldMathematicsDay पर जारी हुआ 'शकुंतला देवी' का फर्स्ट लुक, अलग अंदाज में दिखीं विद्या बालन