West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को एक सरकारी कार्यक्रम में अधिकारियों पर भड़क गईं. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में सीएम एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंची थी. जहां वे जनता को गर्म कपड़े बांटने वाली थीं, लेकिन कपड़े वहां नहीं पहुंचे थे. बस इसी बात पर मुख्यमंत्री अपना आपा खो बैठीं. कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और बंगाल के मुख्य सचिव डॉ. हरि कृष्ण द्विवेदी भी मौजूद थे. 


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से सरकारी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मैं मंच पर तब तक खड़ी रहूंगी जब तक गर्म कपड़े नहीं आ जाते. वे कपड़े बीडीओ (खंड विकास अधिकारी ) के दफ्तर में क्यों पड़े हैं? उन्होंने कहा कि वह यहां कपड़े बांटने आई थीं, लेकिन जब ये नहीं होगा, तो फिर मैं क्यों सभा कर रही हूं. 


गलती कोई करे गालियां मुझे पड़ती हैं


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी गलती करता हैं तो उसके बदले में गालियां मुझे पड़ती हैं. जबकि सच तो है कि मुझे इन सबके बारे में कुछ पता ही नहीं. इसमें मेरा कोई दोष नहीं है, मैंने तो कोई गलती नहीं की. अगर अधिकारी काम नहीं करेगा तो मजबूरन मुझे कदम उठाना होगा. अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद मुख्यमंत्री को लगभग 15 मिनट तक इन्तजार करना पड़ा. इसके बाद कंबल लाया गया और लगभग 1000 कंबल वितरित किए गए. 


जल्द होगा दो नए जिलों का एलान


हिंगलगंज में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए हजारों लोग आए थे. बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर जिले में आई हैं. इससे पहले हेलीकॉप्टर के जरिए मंगलवार दोपहर को यहां पहुंची मुख्यमंत्री ने स्थानीय देवी ‘बोनबीबी’ के मंदिर जाकर प्रार्थना की और एक पेड़ लगाया. 


बताया जा रहा है कि वह दक्षिण और उत्तर 24 परगना से बने दो नए जिलों के रूप में सुंदरबन और बशीरहाट की आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि दो नए जिले बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें-  गुजरात में BJP ने बढ़ाई आप की मुश्किलें, गोपाल इटालिया का वीडियो शेयर कर लगाया स्वामीनारायण के अपमान का आरोप