नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पश्चिम बंगाल के किसानों को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.
राज्यपाल धनखड़ ने लिखा है कि यह चिंताजनक है कि 70 लाख किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रखा गया है.
धनखड़ ने कहा है कि देशभर में सभी किसानों को 12000 रुपये की सहायता राशी मिली है लेकिन हमारे राज्य के किसानों को इससे राज्य सरकार की वजह से वंचित रखा गया. राज्य सरकार को बस किसानों की पहचान करनी थी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसा क्यों नहीं किया गया. किसानों के मद्देनजर यह काफी तकलीफदेह बात है.
जगदीप धनखड़ ने आगे खत में ममता बनर्जी से अपील की है कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उचित कदम उठाएं.
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की शीर्ष नौकरशाही के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि अफसरशाही लगातार आग से खेल रही है. उन्होंने रविवार (9 अगस्त) को ट्वीट किया, “शीर्ष नौकरशाही अनुच्छेद 166 (3) के तहत “व्यापार के नियम” की अवहेलना करते हुए लगातार आग से खेल रही है.”
अनुच्छेद 166 (3) के अनुसार राज्यपाल को कुछ व्यापार कार्यों में लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए नियम बनाने का अधिकार हैं. वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ तकरार चल रही है.