कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है, राज्य की सियासी जंग और भी तेज़ होती दिख रही है. बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है, जिसकी शुरुआत इसी महीने 27 मार्च से होगी. ऐसे में वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर राज्य की जनता से स्नैप पोल के ज़रिए कुछ अहम सवालों के जवाब जानने की कोशिश की है.


सवाल: इस वक्त आपके लिए सबसे अहम मुद्दा क्या है?


इस सवाल के जवाब में लोगों ने बेरोज़गारी को सबसे अहम मुद्दा माना. 39.5 फीसदी लोगों ने बेरोज़गारी को इस वक्त का सबसे अहम मुद्दा करार दिया. 24.8 फीसदी लोगों ने बिजली, पानी और सड़क को अहम मुद्दा बताया. 18.2 फीसदी लोगों ने कोरोना महामारी को सबसे ज़रूरी मुद्दा माना, जबकि शिक्षा सुविधाओं को 3.1 फीसदी लोगों ने अहम मुद्दा माना. इसके अलावा 2.5 फीसदी लोगों ने कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को अहम मुद्दा कहा.


7 फीसदी लोगों ने ससरकारी कामों में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण को अहम मुद्दा माना. 3.4 फीसदी लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को मुद्दा माना, जबकि सिर्फ 0.7 फीसदी लोगों ने प्रवासी बांग्लादेशियों के मुद्दे को इस वक्त ज़रूरी बताया. 0.8 फीसदी जनता ने अन्य मुद्दों को ज़रूरी बताया.


सवाल: पहले सवाल के तमाम मुद्दों पर आप ममता बनर्जी की सरकार के प्रदर्शन को कैसा आंकते हैं?


इस सवाल के जवाब में 52.8 फीसदी लोगों ने ममता सरकार के प्रदर्शन को अच्छा बताया, जबकि 13.2 फीसदी लोगों ने औसत और 34 फीसदी लोगों ने खराब बताया.


सवाल: मुख्यमंत्री के तौर पर आप ममता बनर्जी के पूरे काम काज को कैसे आंकते हैं?


इस सवाल पर 56.5 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर ममता बनर्जी के काम काज को अच्छा बताया, 19 फीसदी लोगों ने औसत करार दिया और 24.5 फीसदी लोगों ने खराब कहा.


सवाल: प्रधानमंत्री के तौर पर आप नरेंद्र मोदी के काम काज को कैसे आंकते हैं ?


इस सवाल पर 41.3 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी के काम को अच्छा कहा, जबकि 21.2 फीसदी लोगों ने उनके काम काज को औसत बताया. वहीं 37.5 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर मोदी के काम को खराब बताया.


सवाल: पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बनने के लिए आपका सबसे पसंदीदा उम्मीदवार कौन है ?


इस सवाल पर सबसे ज्यादा 50.2 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी का नाम लिया. उनके बाद 26.4 फीसदी लोगों ने बीजेपी नेता दिलीप घोष को अपना सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार बताया. बीजेपी के ही मुकुल रॉय को 14.9 फीसदी लोगों ने, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 1.7 फीसदी लोगों ने, सीपीआई एम के सुजोन चक्रबर्ती को 2.5 फीसदी लोगों ने, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी को 0.7 फीसदी लोगों ने, बीजेपी के राजीव बनर्जी को 0.6 फीसदी लोगों ने, बीजेपी के सुभेंदु अधिकारी को 1.3 फीसदी लोगों ने और अन्य को 1.7 फीसदी लोगों ने अपना सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार माना.


सवाल: क्या आप ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से नाराज हैं और क्या आप इसे बदलना चाहते हैं ?


नाराज़ हैं और बदलना चाहते हैं- 42.8


नाराज हैं, लेकिन सरकार बदलना नहीं चाहते- 43.3


नाराज़गी नहीं है और सरकार भी नहीं बदलना चाहते- 13.9


सवाल: चाहे आप किसी भी पार्टी को वोट दें या सपोर्ट करते हों, लेकिन आपको क्या लगता है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी या गठबंधन जीतेगी ?


बीजेपी- 35.6


कांग्रेस- 13.2


टीएमसी- 42.3


लेफ्ट पार्टियां- 4.4


अन्य पार्टियां- 1.5


त्रिशंकु विधानसभा होगी- 0.6


कह नहीं सकते- 2.4


सवाल: आपको क्या लगता है, इनमें से कौन सा कारक आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को प्रभावित करेगा?


इस सवाल पर 24.2 फीसदी लोगों ने 'AIMIM का मुस्लिम वोट ध्रुविकरण' को चुनाव को प्रभावित करने वाला कारक माना. 'टीएमसी में विद्रोह' को 12.9 फीसदी लोगों ने, 'राज्य सरकार की स्कीम द्वारे सरकार' को 35.3 फीसदी लोगों ने, 'शारदार-नारदा केस के आरोपी का बीजेपी में शामिल होना' को 6.6 फीसदी लोगों ने, 'सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने के कयास' को 4.3 फीसदी लोगों ने, 'राष्ट्रवाद बनाम क्षेत्रवाद' को 5.6 लोगों ने, 'बीजेपी का आक्रामक चुनाव प्रचार' को 3 फीसदी लोगों ने, 'लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन की संभावना' को 3.2 फीसदी लोगों ने और अन्य को 4.9 फीसदी लोगों ने चुनाव को प्रभावित करने वाला कारक माना.


सवाल: किसी भी पार्टी या राजनेता का समर्थन करने के बारे में भूल जाएं और बताएं कि क्या कोई पार्टी है, जिसे आप इतना नफरत या नापसंद करते हैं कि कभी भी समर्थन नहीं करेंगे ?


इस सवाल पर 40.3 फीसदी लोगों ने कहा कि वो बीजेपी से नफरत करते हैं. 18.1 फीसदी ने कहा कि वो कांग्रेस से नफरत करते हैं. टीएमसी से नफरत करने वाले 25.3 लोग थे, जबकि लेफ्ट पार्टियों से नफरत करने वाले 4.3 फीसदी लोग थे. 3.3 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि वो किसी अन्य लीडर या पार्टी से नफरत करते हैं. 8.7 फीसदी लोगों ने माना को वो किसी से नफरत नहीं करते हैं.


एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के इस स्नैप पोल के दौरान 15045 लोगों से अलग अलग सवालों पर उनकी राय जानने की कोशिश की गई है. लोगों से ये सवाल 4 मार्च से 11 मार्च के बीच पूछे गए हैं.