हावड़ा: नंदीग्राम समेत पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 30 सीटों पर आज वोटिंग जारी है. नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उन्हीं के पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है. ममता और शुभेंदु दोनों ही सुबह से नंदीग्राम में डटे हैं.


दोनों ही नेता एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नंदीग्राम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं.


उन्होंने कहा, ''अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा. यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं. दीदी अभी भी आखिरी चरण के लिए नामांकन का समय बाकी है. जरा बताइए कि अफवाह में कितनी सच्चाई है कि आप अचानक किसी और एक सीट पर नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. ये सच है क्या? दीदी पहली बार वहां (नंदीग्राम) गईं, आपको जनता ने दिखा दिया. अब कहीं और जाओगी, बंगाल के लोग तैयार बैठे हैं. ''






वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम में आरोप लगाया कि दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग (ईसी) कार्रवाई नहीं कर रहा है.


इस संबंध में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात की. उन्होंने फोन पर कहा, ''लोगों को वोट देने नहीं दिया जा रहा है. मैं सुबह से ही यहां हूं. अब मैं आपसे अपील कर रही हूं. कृप्या देखें...''


इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी ममता बनर्जी से मिले. ममता बनर्जी ने दावा किया कि मां, माटी और मानुष के आशीर्वाद से नंदीग्राम जीत रही हूं. 90 फीसदी वोट मुझे मिल रहे हैं.


साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को चुनाव वाले दिन रैलियां नहीं करनी चाहिए. क्या ये चुनाव कानूनों का उल्लंघन नहीं है? ऐसा खराब चुनाव हमने कभी नहीं देखा. बीजेपी चुनाव नहीं जितेगी .


नंदीग्राम में ममता बनर्जी बोलीं- दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर रहे, राज्यपाल से फोन पर की बात