कोलकाता: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में शनिवार को बंगाल की 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में 1 करोड़ 13 लाख 73 हज़ार 307 वोटर्स 342 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. इस बीच राज्य में संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान 6 हज़ार 910 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की कोरोना से जान गई है.

सितलकुची गोलीकांड के बाद चुनाव आयोग ने पांचवे चरण में सुरक्षा और भी बढ़ा दी है. अलग अलग जिलों की 15 हज़ार 789 बूथों पर मतदान होना है. 

उत्तर 24 परगना जिला में सबसे ज़्यादा 16 सीटों पर चुनाव होना है. वहीं पूर्वी बर्दमान और नदिया की 8-8 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा दार्जीलिंग में 5 सीटों पर, कालिम्पोंग की 1 सीट और जलपाईगुड़ी की 7 सीटों पर मतदान होगा. 

बंगाल के 6 ज़िलों में होने वाले पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 853 कंपनियों को तैनात किया है. चुनाव आयोग ने इस चरण में सभी बूथों को संवेदनशील घोषित कर दिया है.

 

कहां लगाई गई कितनी फोर्स

बारासात - 69 कंपनीबैरकपुर - 61 कंपनीबसीरहाट - 107 कंपनीविधाननगर - 46 कंपनीदार्जीलिंग - 68 कंपनीजलपाईगुड़ी जिला - 122 कंपनीकालिम्पोंग - 21 कंपनीकृष्णानगर - 11 कंपनीपूर्वी बर्दमान - 155 कंपनीरानाघाट - 140 कंपनीसिलीगुड़ी - 53 कंपनी 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में होंगे. पहले चार चरण मुकम्मल हो चुके हैं. अब 17 अप्रैल को पांचवें चरण में 45 सीटों पर, 22 अप्रैल को छठे चरण में 43 सीटों पर, 26 अप्रैल को सातवें चरण में 36 सीटों पर और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होनी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति से बोले अदार पूनावाला- सच में कोरोना की लड़ाई के खिलाफ हैं एकजुट तो हटाएं कच्चे माल के निर्यात से बैन