हावड़ा: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीच हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही. बीजेपी ने हावड़ा में टीएमसी पर ‘जय श्री राम’ बोलने वाले पार्टी समर्थक की हत्या करने का आरोप लगाया है. राज्य में हो रही लगातार हिंसा पर कल राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी है. मौत के कारणों की कोई जानकारी नहीं राज्य पुलिस ने हावड़ा में 43 साल के समतुल डोलोई की मौत की पुष्टि की है, जिसका शव अमता थाना क्षेत्र के सरपोता गांव में खेत में मिला. हालांकि मौत के कारणों पर अधिकारियों ने कुछ भी नहीं कहा. स्थानीय सूत्रों के अनुसार डोलोई रविवार रात एक समारोह में गया था लेकिन घर नहीं लौटा. उसका शव सोमवार को मिला जिसके गले में फंदा था. ‘जय श्री राम’ बोलने पर टीएमसी के लोगों ने हत्या की- बीजेपी बीजेपी की हावड़ा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष अनुपम मलिक ने दावा किया कि डोलोई उनकी पार्टी का समर्थक था और ‘जय श्री राम’ बोलने पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर पांजा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद ही सच सामने आएगा. अगर कानून व्यवस्था बरकरार नहीं रख सकतीं ममता तो इस्तीफा दें- रॉय बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी का यह कहते हुए इस्तीफा मांगा है कि वह राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही हैं.  रॉय इस बात पर कायम रहे कि भले ही राज्य में अराजकता की स्थिति है, बीजेपी सरकार को गिराने या राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करने की दिशा में काम नहीं करेगी, क्योंकि अगर अनुच्छेद 356 लागू हो गया तो बनर्जी सहानुभूति वोट जुटाने की कोशिश करेंगी. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें- मुकुल रॉय मुकुल रॉय ने कहा, “वह कह रही हैं कि पुलिस के कुछ अधिकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर वह कानून-व्यवस्था नहीं बनाए रख सकतीं तो उन्हें मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.” उनकी ये टिप्पणियां बनर्जी के उस दावे की पृष्ठभूमि में आई हैं कि राज्य के कुछ पुलिस अधिकारी हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे.  रॉय जो कभी तृणमूल कांग्रेस में बनर्जी के बाद दूसरे सबसे अहम व्यक्ति माने जाते थे, वह 2017 में भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे. यह भी पढ़ें- संगरूर: 108 घंटे बाद बोरवेल से निकाला गया 2 साल का फतेहवीर, 5 दिनों से फंसा था देश में प्रचंड गर्मी: दिल्ली में पारा 48 के पार, राजस्थान के धौलपुर- चुरू में गर्मी से दिन में कर्फ्यू जैसे हालात मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया कठुआ गैंगरेप-हत्या केसः 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को 5 साल की सजा का एलान