पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों को 15 जुलाई तक बढ़ाते हुए सैलून समेत कई चीजों को खोलने की इजाजत दे दी है. बंगाल सरकार की तरफ से सोमवार को जारी नई गाइडलाइन्स में सैलून, ब्यूटी पार्लर्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, इसमें वैक्सीनेटेड स्टाफ होने चाहिए.

इसके अलावा, जिम को भी पचास फीसदी क्षमता के साथ ऑपरेट करने की छूट मिल गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पचास फीसदी क्षमता के साथ काम होता रहेगा.

पश्चिम बंगाल में रविवार को 1,836 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 94 हजार 949 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 29 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 17,612 हो गयी है. राज्य में वर्तमान में 21,884 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 14,55,453 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इनमें शनिवार से ठीक हुए 2,022 मरीज शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में अब तक 1 करोड़ 40 लाख 61 हजार 46 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 2,95,801 लोगों का टीकाकरण हुआ जिससे अब तक टीका ले चुके लोगों की संख्या 2,08,88,441 हो गयी.

ये भी पढ़ें: जम्मू में ड्रोन हमले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- बात क्या कर रहा भारत, पुलवामा के बाद जैसा फिर करे पाकिस्तान का हाल