Mamata Banerjee Warns TMC Leader For Health: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. ये वीडियो एक समीक्षा बैठक के दौरान का है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान एक टीएमसी नेता को फटकार लगाते हुए स्वास्थ्य को लेकर टिप्स देते हुए दिखती हैं. उन्होंने झालदा नगरपालिका के अध्यक्ष (Jhalda Municipality Chairman) को पकौड़े कम खाने और वजन कम करने को लेकर सलाह दी. ममता बनर्जी फिटनेस को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं और वो पहले भी अपने पार्टी के नेताओं को स्वस्थ रहने को लेकर सलाह दे चुकी हैं. 


ममता बनर्जी ने इस बार पुरूलिया जिले के टीएमसी नेता सुरेश कुमार अग्रवाल (Suresh Kumar Agarwal) को उनके मोटे और बाहर निकले हुए पेट के लिए फटकार ही लगा दी. झालदा नगरपालिका के अध्यक्ष से उन्होंने पूछा कि आपका पेट इतना बाहर क्यों है? ममता बनर्जी ने उन्हें सलाह देते हुए पकौड़े कम खाने की सलाह दी. उन्होंने टीएमसी नेता को हार्ट ब्लॉक सहित संभावित स्वास्थ्य खतरों के बारे में चेतावनी भी दी और उन्हें 'प्राणायाम' करने का सही तरीका बताया.


आपके पेट में इतना उभार क्यों है?- ममता बनर्जी


ममता बनर्जी ने एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान सुरेश कुमार अग्रवाल से पूछा कि आपके पेट में इतना उभार क्यों है? और जिस तरह से यह बढ़ रहा है, आपको निश्चित रूप से हार्ट से संबंधित दिक्कत हो सकती है. इसके बाद झालदा नगर पालिका के अध्यक्ष ने ममता बनर्जी के सामने यह भी प्रदर्शित किया कि वह 'प्राणायाम' कैसे करते हैं और दावा किया कि उन्होंने दिन में कम से कम 1,000 बार 'कपालभाति' की.


https://fb.watch/dlrzvfy3XU/


'मुझे पकौड़े खाना पसंद है'


अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनका वजन लगभग 125 किलोग्राम है. बावजूद इसके उन्हें पकोड़ै खाना पसंद है. मैं बिल्कुल फिट हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है. उन्होंने कहा, "दीदी, मैं रोजाना करीब डेढ़ घंटे व्यायाम करता हूं. मुझे पकौड़े खाना पसंद है. मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैं मधुमेह से पीड़ित नहीं हूं, मुझे रक्तचाप की कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी दवा का सेवन करने की जरूरत नहीं है."


फिटनेस को लेकर अलर्ट रहती हैं ममता बनर्जी?


67 वर्षीय टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अक्सर जब भी जिलों के प्रशासनिक दौरों पर होती हैं तो वह सुबह की सैर के लिए जाती हुई कैमरे में कैद हो जाती हैं. वह अपने ट्रेडमिल पर हर दिन कई मील चलने के लिए जानी जाती हैं और चुनाव प्रचार के दौरान कई किलोमीटर पैदल चलती हुई देखी जाती हैं. ममता बनर्जी एक डिजिटल कलाई घड़ी भी पहनती हैं. जिसके बारे में उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि इसका उपयोग यह ट्रैक करने के लिए किया जाता है कि वह अपने हृदय गति, रक्तचाप और अन्य मापदंडों की निगरानी के अलावा एक दिन में कितने कदम चलती हैं.


ये भी पढ़ें:


Satyendar Jain: कोर्ट ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED हिरासत में भेजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है गिरफ्तारी


Mamata Banerjee on BJP: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को बताया 'मिलावटी', 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात