Mamata Banerjee Meets Suvendu: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बदली राजनीति के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress Party) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता (Leader of Opposition) शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के साथ शुक्रवार को विधानसभा में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच यह बैठकों का सिलसिला करीब सात मिनट का रहा. मिलने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से इस बारे में संदेशा भिजवाया गया था. शुभेंदु अधिकारी के साथ ही विधायक मनोज तिग्गा और बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने ममता के साथ विधानसभा में मुलाकात की.


बंगाल सीएम ने मार्शल के जरिए मिलने का संदेशा भिजवाया था. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने मार्शल को बताया था कि वो अकेले मिलने नहीं बल्कि उनके साथ अन्य दो विधायक भी जाएंगे. इसके कुछ देर बाद शुभेंदु अधिकारी पार्टी विधायक अग्निमित्रा पॉल और मनोज टिग्गा के साथ मुख्यमंत्री के कमरे तक जाते दिखे. यह एक आपसी संवाद बैठक थी, जो कुछ मिनट तक चली.


इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवारवार को कहा कि जब भी राज्य सरकार खाली पदों को भरने की कोशिश करती है तो कुछ लोग अदालतों का दरवाजा खटखटाते हैं और इसमें बाधा उत्पन्न करते हैं. बनर्जी ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राशन डीलरों की नयी नियुक्ति पर एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार तीन महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है, लेकिन राज्य का सारा पैसा अदालती मामले लड़ने में खर्च करना पड़ रहा है.


 उन्होंने स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए न्यायपालिका से इस पर गौर करने का अनुरोध किया. गौरतलब है कि सरकारी और राज्य प्रायोजित स्कूलों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियां अदालती जांच के दायरे में हैं क्योंकि अनेक अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) गड़बड़ी की जांच कर रहा है.


ये भी पढ़ें: G20 Meeting: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी G20 बैठक में होंगी शामिल, पीएम मोदी ने बुलाई है मीटिंग