कोलकाता: पश्चिम बंगाल के निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सात नगर निकायों में से चार पर अपना कब्जा किया है. पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में टीएमसी ने जीत दर्ज की है. वहीं गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने बाकी बचे तीन निकायों पर अपना कब्जा जमाया है.
पश्चिम बंगाल में सात नगर निकायों के लिए रविवार यानि 14 मई को वोट डाले गए थे. जिन सात नगर निकायों में चुनाव हुए, उनमें पर्वतीय क्षेत्र के दार्जिलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरीक अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण के अलावा मुर्शिदाबाद का डोमकल, दक्षिण 24 परगना का पुजाली और उत्तर दिनापुर का रायगंज शामिल हैं.
दार्जिलिंग जिले में आक्रमक तृणमूल-जीएनएलएफ गठबंधन और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम)-बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला था. वोटिंग से पहले जीजेएम ने तृणमूल कांग्रेस पर अपने नेताओं की खरीद फरोख्त करने और अपने खिलाफ झूठी और बेबुनियाद खबरें फैलाने के आरोप भी लगाए थे.
चुनाव जीतने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.