Mamata Banerjee vs BJP: पश्‍च‍िम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत गुरुवार (8 फरवरी) को हंगामे के साथ हुई. इसकी कार्यवाही की शुरुआत स्टेट एंथम 'बांग्लार माटी बांग्लार जल' बजाकर की गई ज‍िससे बीजेपी व‍िधायक नाराज हो गए. बीजेपी व‍िधायकों ने इस दौरान राष्‍ट्रगान (National Anthem) गाया, ज‍िससे मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी खफा हो गईं. सीएम बनर्जी ने इसे 'राष्‍ट्रगान का अपमान' बताया.  


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पश्‍च‍िम बंगाल व‍िधानसभा अध्‍यक्ष बिमान बनर्जी (Biman Banerjee) ने सदन में प्रवेश करने के बाद बजट सत्र की शुरुआत करने से पहले राज्य गीत चलाने का निर्देश दिया. राज्‍य गीत बजने के साथ ही बीजेपी विधायक अपनी सीट से खड़े हो गए और राष्ट्रगान गाने लगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी कड़ी न‍िंदा की.    


'राष्ट्रगान का किया अपमान'


सीएम बनर्जी का कहना है क‍ि आख‍िर में राष्ट्रगान बजाया गया लेक‍िन जब स्‍टेट सांग प्‍ले क‍िया गया तो बीजेपी व‍िधायकों ने राष्ट्रगान गाकर, राष्ट्रगान का अपमान क‍िया है. बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी के आरोपों का व‍िरोध करते हुआ कहा कि राष्ट्रगान हमेशा किसी भी सरकारी कार्यक्रम या बजट सत्र की शुरुआत और समापन के वक्‍त बजाया जाता है. 


जनवरी में घोषित किया था राज्य गीत


दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से व‍िगत माह जनवरी में एक नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया गया था. इसमें बंगाली नव वर्ष (Bengali New Year) के पहले दिन पोइला बोइसाख (Poila Boisakh) को राज्य दिवस और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की ओर से लिखित गीत 'बांग्लार माटी बांग्लार जल' को राज्य गीत घोषित किया था. 


वित्त राज्य मंत्री भट्टाचार्य ने सदन में पेश क‍िया बजट 


पश्चिम बंगाल की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की ओर से गुरुवार (8 फरवरी) को व‍ि‍त्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश क‍िया. बजट भाषण के दौरान भी बीजेपी विधायकों ने सदन में शोर शराबा, हंगामा और नारेबाजी की. इससे नाराज होकर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट भाषण के दौरान व‍िपक्ष पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि आपको शर्म नहीं आती है. आप लोग बजट तक नहीं पढ़ने दे रहे. सीएम ने बीजेपी व‍िधायकों को बंगाल और बंगाली विरोधी भी कहा.  


यह भी पढ़ें: राज्यसभा से 65 सदस्यों की होगी विदाई, UP के सबसे ज्यादा सांसद होंगे रिटायर, कई मंत्री भी कतार में