BJP Attacks Mamata Banerjee Government: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार (TMC Government) के खिलाफ 'नबान्न चलो अभियान' (Nabanna Chalo) का आह्वान किया है. जिसके तहत बंगाल बीजेपी (Bengal BJP) के कार्यकर्ता राज्य सचिवालय नबान्न की ओर मार्च निकालेंगे. 

इसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन राज्य पुलिस ने बोजेपी को पत्र लिखकर उन्हें नबान्न अभियान की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद अब बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और बंगाल बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. 

बीजेपी ने किया तीखा हमला

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष एस मजूमदार (S Majumdar) ने नबान्न अभियान की मंजूरी नहीं मिलने पर ममता सरकार पर हमला बोला है. मजूमदार ने टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता चोरों से प्रदर्शन करने की परमिशन क्यों लेगी? उन्होंने राज्य पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार भी जब नबान्न मार्च निकाला था उस समय भी हमें रोकने के लिए धारा 144 लगाई दी गई थी. मजूमदार ने कहा कि बंगाल को बचाने की लड़ाई में हम एक बार फिर से यह मार्च निकालेंगे. 

सीएम ममता बनर्जी से पूछा सवाल

बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को होने वाले नबान्न अभियान को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने कहा कि कल होने वाले मार्च को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह कोई बीजेपी (BJP) का मार्च नहीं है, लेकिन यह बंगाल के लोगों की बचाने के लिए एक प्रकार का प्रदर्शन है. बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर सवाल दागते हुए कहा कि उन्हें इस बात का जवाब देना होगा कि उनकी सरकार ने बंगाल की जनता के साथ धोखा क्यों किया?

इसे भी पढ़ेंः-

Gyanvapi Masjid Verdict: ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला, कोर्ट ने कहा- सुनने लायक है केस

RSS की जलती हुई ड्रेस शेयर करने पर बवाल, कांग्रेस पर भड़की BJP, कहा- ये ‘भारत जोड़ो’ नहीं आग लगाओ यात्रा