West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने बंगाल से इस बार ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के संकेत दिए हैं. आप भी देखें ये तस्वीर.


बंगाल में आज 34 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में 86 लाख से अधिक मतदाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर सहित 34 सीटों पर 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.



एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व के चरणों में हुई हिंसा के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ज्ञात हो कि चौथे चरण में कूचबिहार में मतदान के दौरान हिंसा हो गई थी जिसमें पांच लोगों मारे गए थे.


इस चरण में भवानीपुर पर टिंकी हैं सबकी निगाहें


सातवें चरण में मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों की नौ विधानसभा सीटों तथा दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों की छह-छह सीटों और कोलकाता की चार सीटों के 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वह इसी क्षेत्र की निवासी हैं.


बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है और अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने वरिष्ठ नेता और राज्य के विद्युत मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने भवानीपुर से अभिनेता रुद्रनील घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भगवा दल में शामिल हो गए थे. राज्य में छह चरण का मतदान पहले ही समाप्त हो चुका है. आखिरी और आठवें चरण का मतदान बृहस्पतिवार को होगा. मतों की गिनती दो मई को होगी.


यह भी पढ़ें-


In Detail: जानिए कोरोना की इस सुनामी में कौन-कौन से देश भारत की मदद कर रहे हैं


एक क्लिक पूरी खबर | देश के कौन-कौन से राज्यों ने फ्री टीका देने का एलान किया है, आप शामिल हैं या नहीं?