West Bengal: पश्चिम बंगाल में लंबित 108 नगरपालिका के चुनाव 27 फरवरी से होने जा रहे हैं. राज्य में आज से चुनाव आचार सहिंता को लागू कर दिया गया है. वहीं, अभी चुनावों के नतीजों की तारीख का ऐलान नहीं हो सका है. चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तुरंत सीएपीएफ की तैनीती की मांग की है.

बीजेपी ने पत्र में कहा कि, लोगों में भय के माहौल को दूर करने और विश्वास पैदा करने के लिए सीएपीएफ की तैनाती जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य में हुए बीते चुनावों में हमारे उम्मीदवारों को डराया धमकाया गया, उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई. वहीं, इन मामलों पर लोकल पुलिस बिल्कुल खामाश बैठी रही. उन्होंने कहा कि ना तो पुलिस ने उस दौरान कोई शिकायत दर्ज की थी ना ही कोई कदम उठाया था. 

पुलिस पर बीजेपी का कड़ा आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवारों को प्रचार करने की भी अनुमति नहीं दी गई. साथ ही पुलिस एक बार फिर हमारी मदद ना करते हुए सत्तारूढ़ दल के समर्थन में खड़े दिखाई दी. बीजेपी ने लोकल पुलिस पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों को फोन कर उन्हें तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट देने पर जोर बना रही है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से विनती करते हैं कि सीएपीएफ की तैनाती की जाए.

पश्चिम बंगाल सरकार अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रही- शुभेंदु अधिकारी

बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल सरकार अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए अपने गुंडों के जरिए डराने धमकाने का काम कर रही है लेकिन हम चुनाव में लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें, पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने 22 जनवरी से 12 फरवरी तक होने वाले राज्य नगरपालिका चुनावों को स्थगित कर दिया था.

यह भी पढ़ें.

Sanjay Raut का राज्यसभा सभापति को खत, कहा- ठाकरे सरकार गिराने का दवाब, ED के जरिए फंसाने की हो रही कोशिश

Hijab Row: पांच राज्यों में चुनाव से पहले फैला हिजाब पर संग्राम, दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन तो महाराष्ट्र में चला हस्ताक्षर अभियान