पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच अब तक रोड पर चल रहा टकराव सोमवार को विधानसभा में भी दिखा. बीरभूम हिंसा मामले में दोनों दलों के नेता एक-दूसरे से भिड़ गए. काफी देर तक बवाल चला. बीजेपी का कहना है कि उनके विधायकों के साथ मारपीट की गई है.
अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो
इस बवाल का एक वीडियो भाजपा के नेशनल आईटी डिपार्टमेंट के इंचार्ज और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों दलों के नेताओं के बीच झड़प साफ तौर पर दिख रही है. दोनों ही पक्ष के नेता एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की औऱ हाथापाई कर रहे हैं.
बीजेपी ने बवाल के बाद दिया धरना
इस बवाल के बाद बीजेपी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए और विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके विधायकों के साथ मारपीट हुई है. सिक्योरिटी गार्ड्स ने भी उन्हें धक्का दिया है. कुछ विधायकों के कपड़े भी फंटे हैं. बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ ज्यादा मारपीट की गई.
टीएमसी ने लगाए आरोप
वहीं इस बवाल के बाद टीएमसी ने बीजेपी विधायकों पर हिंसक होने का आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि इस झड़प में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है. उन्हें एसएसकेएम में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़ पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद बोले सीएम भगवंत मान- पंजाब लड़ता रहेगा लड़ाई