TMC MLA Arrest Row: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने सीबीआई की कोलकाता शाखा के डीआईजी को एक चिट्ठी लिखी है और विधायक की गिरफ्तारी के मामले में 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. चिट्ठी में उन्होंने पूछा है कि विधानसभा अध्यक्ष को बिना बताए गिरफ्तारी कैसे कर ली गई.
इसके साथ ही ये भी गया है कि अगर वे जवाब देने में विफल रहे तो कुछ अवैधताएं क्यों थीं, बंगाल विधानसभा तदनुसार कार्य करेगी. दरअसल, सीबीआई ने आज दोपहर 3.15 बजे बंगाल विधानसभा अध्यक्ष को सूचित किया, जबकि टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी कल हुई थी.
क्या कहा विधानसभा स्पीकर ने?
बिमान बनर्जी ने इस चिट्ठी में पूछा है कि स्पीकर को सूचित करने में जानबूझकर इतनी देर क्यों की गई? जैसा कि एक नियम है कि यदि किसी विधायक को गिरफ्तार किया जाता है तो स्पीकर को सूचित करने की आवश्यकता होती है. संबंधित एजेंसी तुरंत जवाब दे वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
क्या है मामला?
दरअसल, राज्य के शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा को सीबीआई ने सोमवार (17 अप्रैल) को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की टीम ने 14 अप्रैल को विधायकों के परिसरों में भी छापेमारी की थी, जिसके बाद से ही साहा से पूछताछ हो रही थी. इस मामले पर सीबीआई अफसरों ने कहा था कि बुरवान से टीएमसी विधायक साहा ने जांच एजेंसी की टीम पहुंचने के बाद अपना मोबाइल फोन तालाब में फेंक दिया था. जिसे टीम ने उसी तालाब से बरामद भी कर लिया और दूसरे फोन की तलाश की जा रही है.
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि घोटाले में बुरवान से विधायक जीबन कृष्ण साहा मुख्य जरिया थे, जो कक्षा 9-10 के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कथित रूप से पैसे इकठ्ठा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: CBI ने 24 घंटे के अंदर TMC नेता अभिषेक बनर्जी को भेजा एक और नोटिस, कहा- सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक...