पूर्व क्रिकेटर एवं पश्चिम बंगाल के पूरब मेदिनीपुर में मोयना विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया. उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, ‘‘डिंडा पर हुए हमले के सिलसिले में फौरन रिपोर्ट देने को कहा गया है.’’बीजेपी उम्मीदवार के मैनेजर ने बताया कि डिंडा रोड शो कर लौट रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) पर लाठी और सरिया से लैस सौ से भी अधिक गुंडों ने हमला कर दिया.


उन्होंने बताया कि वाहन पर पथराव भी किया गया, जिसमें पूर्व क्रिकेटर के कंधे पर चोट आई है. डिंडा के मैनेजर ने पीटीआईसे कहा, ‘‘यह घटना मोयना बाजार के सामने हुई, जब हम रोड शो से लौट रहे थे. वहां तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय गुंडे शाहजहां अली ने अन्य करीब सौ भी अधिक लोगों के साथ मिल कर लाठी, सरिया और ईंट से हमला किया.’’ हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह हमला भाजपा में अंदरूनी कलह का एक परिणाम है.

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिल गिरि ने कहा, ‘‘भाजपा के पुराने लोग डिंडा को पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन पर हमला किया. तृणमूल कांग्रेस का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.’’

इधर, घटना के बाद अशोक डिंडा ने कहा- "हमने अपने कार्यक्रम समाप्त कर दिए थे और लौट रहे थे. मोयना बाजार में यह हुआ. उन्होंने मेरी कार पर हमला किया. आपने भी हालत देखी होगी. फिर एक ईंट मुझे यहां (कंधे पर) लगी. मैंने दौड़कर किसी तरह खुद को बचाया. यह साजिश है. यही टीएमसी करती है. हम मनुष्य हैं. हम उनके स्तर से नीचे नहीं जा सकते. मैंने किसी तरह सिर को चोट लगने से बचाया." 


बंगाल के दूसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग

पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में 30 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होने जा रही है. इसमें 171 प्रत्याशियों की किस्मत दांव है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं. बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस दूसरे चरण की सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस, लेफ्ट और उनके घटक दल इंडियन सेक्युरल फ्रंड यहां पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं. सीपीएम ने 15 के 15 प्रत्यासी दूसरे चरण में सियासी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस के-9, सीपीआई के 2, और एआईएफबी और आरएसपी के 1-1 उम्मीदवार हैं. जबकि 32 निर्दलियों के साथ अन्य 44 उम्मीदवार भी मैदान में हैं.


दूसरे चरण के दौरान नंदीग्राम में भी चुनाव

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग के दौरान शनिवार को 79.79 फीसदी वोट पड़े थे. इस चरण में नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. ममता बनर्जी से यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर इसे राज्य की हॉट सीट बना दिया है. इसे टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी का गढ़ भी माना जाता है. शुभेंदु अधिकारी ने यह दावा किया है कि वे ममता बनर्जी 50 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराएंगे.


बंगाल में पहले चरण के दौरान पुरुलिया, झाड़ग्राम के साथ ही बांकुरा, पुर्बा मेदिनीपुर और पश्चिमी मेदिनीपुर में चुनाव हुआ था. इस दौरान 191 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हुई, जिसमें 21 महिला उम्मीदवार थीं.


ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: बांकुरा में कौन मारेगा बाजी, क्या कहता है जिले का समीकरण