COVID 19 Cases In Delhi: कोरोना से अधिक प्रभावित शहरों में रहे दिल्ली में अब मामलों में कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब साढ़े छह बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5760 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में 48844 मामलों की जांच की गई है. 


कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म किया जा सकता है. इसको लेकर 27 जनवरी ( गुरूवार) को DDMA की बैठक होगी. बैठक में बाजारों के ऑड-ईवन सिस्टम को लेकर भी फैसला हो सकता है. दिल्ली में रविवार को 9197 मामलों की पुष्टि हुई थी और 30 मरीजों की जान गई थी. वहीं शनिवार को 11 हजार 486 मामले आए थे और 45 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को 10756 मामले आए थे और 38 मरीजों की जान गई थी.


बता दें कि दिल्ली में 3 जनवरी को 28867 मामले आए थे, जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी. 


व्यापारियों की मांग
फेडरेशन ऑफ सदर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सोमवार को उपराज्यपाल को भेजे गए एक ज्ञापन में कहा कि तीसरी लहर के दौरान अब कोविड संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ गई है, लिहाजा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को अपनी पाबंदियों में ढील देने पर विचार करना चाहिए. कारोबारियों ने सप्ताहांत कर्फ्यू (वीकेंड कर्फ्यू) को हटाने के साथ ही सम-विषम आधार पर दुकानें खोलने की व्यवस्था को भी बंद करने की मांग की.


बता दें कि दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाने और दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को प्रस्ताव रखा था लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इनकार कर दिया. उपराज्यपाल ने हालांकि निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या के साथ काम करने की अनुमति दे दी.


Delhi में छेड़खानी की कोशिश कर रहे Auto चालक को महिला ने बाल पकड़कर दिया धक्का, इस तरह खुद को बचाया