दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को लोगों की सुबह एक बार फिर घने स्मॉग और कोहरे की चादर के साथ हुई. गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में जीरो विजिबिलिटी रही. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी सुबह के समय हालात बेहद खराब रहे.

Continues below advertisement

IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर, उड़ानें प्रभावितभारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह 8:00 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सामान्य विजिबिलिटी महज 50 मीटर दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के चलते अब तक 200 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है और कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

राजधानी में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी मेंइस बीच राजधानी की एयर क्वालिटी और बिगड़ गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीयर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 414 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

Continues below advertisement

हल्का कोहरा, बेहद खराब विजिबिलिटीजहरीली हवा के साथ-साथ शहर में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रही, जिससे तड़के सुबह के घंटों में विजिबिलिटी बेहद खराब रही. मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार, फिलहाल प्रदूषण से तत्काल राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

क्रिसमस तक बिगड़ी रहेगी हवादिल्ली के ‘एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम’ के अनुमान के मुताबिक, क्रिसमस तक हालात चिंताजनक बने रहेंगे. सिस्टम ने कहा, '22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. इसके बाद अगले छह दिनों यानी 25 दिसंबर से AQI ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ के बीच बना रह सकता है.'

IMD का पूर्वानुमानIMD का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा. इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि आगे चलकर फिर हल्के बादल नजर आ सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 24 और 25 दिसंबर 2025 की सुबह हल्का कोहरा छा सकता है, वहीं इसके बाद के दिनों में सुबह के वक्त मध्यम स्तर का कोहरा रहने की आशंका है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरामौसम विभाग ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

तापमान में मामूली बदलावप्रदूषण और कोहरे के बीच तापमान में केवल मामूली बदलाव देखा गया है. अधिकारियों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में करीब 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

उत्तर भारत में यात्रा बाधितघने कोहरे का असर उत्तर भारत में यातयात पर भी पड़ा है. रविवार को ही उत्तरी मैदानी इलाकों में फैले घने कोहरे के कारण 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी और कम से कम 107 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. कोहरे की वजह से मंगलवार सुबह दिल्ली डिवीजन में 103 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

पश्चिमी विक्षोभ बना वजहएक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक यात्रा में बाधा बने रहने की संभावना है. इसका कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिसके चलते कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है. अधिकारी ने कहा, 'बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होगा, हवा की रफ्तार बढ़ेगी और कोहरे की तीव्रता में कमी आने लगेगी.'