India Weather Updates: चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ आज पुरी तक पहुंचने से पहले काफी कमजोर हो सकता है. इससे पहले जवाद शनिवार को कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया. जवाद के कमजोर होने के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटों से लगते क्षेत्रों और उत्तरी ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में रविवार और सोमवार को असम, मेघालय और त्रिपुरा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. 


मौसम विभाग कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक चक्रवाती तूफान कमजोर होने के बाद यह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर, विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश से करीब 180 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में केंद्रित था. 


दिल्ली में मौसम का हाल


वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री के आसपास रहा जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर यानि ह्यूमिडिटी करीब 91 प्रतिशत दर्ज किया गया. सूरज और बादलों के बीच आज भी आंख मिचौली का खेल जारी रहेगा. 


हवा 'बेहद खराब'


दिल्ली की हवा को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 372 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है.


जम्मू में बर्फवारी की आशंका


अगर बात करें जम्मू-कश्मीर की तो वहां मौसम लगातार साफ है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर की ओर से आशंका जताई गई है कि रविवार पांच दिसंबर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बर्फबारी के कारण घाटी में यातायात प्रभावित हो सकती है.


यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज से गरमाई सियासत, सपा-AAP का योगी पर हमला


Election 2022: डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- मैं उन्हें अखिलेश यादव नहीं कहता बल्कि अखिलेश अली जिन्ना कहता हूं