Summer Vacation Due to Heat Wave: भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते मेरठ में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी 31 मई तक के लिए कर दी गई है. डीएम दीपक मीणा ने इस संबंध में सोमवार (27 मई 2024) को एक आदेश जारी किया है.

डीएम के आदेश की कॉपी मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने छुट्टी के संबंध में सोमवार को ही आदेश जारी किए हैं. आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

हरियाणा में भी 31 तक सभी स्कूल बंद

गर्मी और लू को देखते हुए हरियाणा में भी सभी जिलों में 12वीं तक के स्कूल 31 मई तक बंद रखने के निर्देश रविवार रात (26 मई 2024) जारी किए गए. इससे पहले यह छुट्टी 28 मई तक ही थी, लेकिन गर्मी को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट की वजह से छुट्टी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

दिल्ली में 30 जून तक के लिए छुट्टी

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले गर्मी की वजह से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 30 जून तक छुट्टियां रखने के आदेश दिए थे. इसके बाद सभी स्कूलों में 30 जून तक के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं.

गाजियाबाद और नोएडा में भी स्कूल बंद

यूपी की बात करें तो यहां के गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 मई से सभी प्राइमरी स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी थी. यहां 8वीं तक के सभी स्कूल अगले एक महीने तक बंद रहेंगे. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूल 17 मई से बंद हैं. बताया जा रहा है कि करीब 40 दिनों की गर्मी छुट्टियों के बाद कुछ स्कूल 18 जून से खुलेंगे, जबकि कुछ जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में खुलेंगे.

पंजाब में भी 30 जून तक छुट्टी

पंजाब सरकार ने भी हीट वेव को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसके तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 जून तक के लिए गर्मी छुट्टी घोषित की जा चुकी है. मध्य प्रदेश में भी स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें

Monsoon Alert: दिल्ली-एनसीआर और यूपी-बिहार में मानसून की एंट्री कब? सामने आ गई ये तारीख