19 February Weather: फरवरी के महीने में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार (19 फरवरी, 2025) को दिन भर आंशिक रूप से दिल्ली एनसीआर सुमेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं झारखंड में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज बारिश की संभावना जताई गई है.  

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे और बारिश से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार (21 फरवरी, 2025) के बाद से हल्की वर्षा के दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की उम्मीद है. 

उत्तराखंड में ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई है. देहरादून समेत 7 से 8 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 20 से 21 फरवरी को प्रदेश में बारिश के साथ-साथ अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होने का अनुमान है. 

पश्चिमी राजस्थान में जोरदार बारिश

राजस्थान में भी जल्द ही बारिश का दौर शुरू हो सकता है. अगले तीन दिनों तक उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.

यूपी में बारिश के बाद बढ़ेगा कोहरा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज और हवा के साथ वर्षा हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़त होगी और प्रदेश में गर्मी भी बढ़ सकती है. आईएमडी का कहना है कि 19 फरवरी को भले ही मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन देर रात के बाद कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है. पश्चिमी यूपी में बारिश के कारण भी कोहरा छाने की संभावना है. 

रांची, बोकारो, रामगढ़ में तेज बारिश

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार (18 फरवरी, 2025) की दोपहर से की मौसम में बदलाव शुरू हो गया था. इस कारण बादल छाए रहे. 19, 20 और 22 फरवरी को विभिन्न इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने के संकेत है. खासतौर से 19 फरवरी को कोल्हान इलाके में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 20 फरवरी को रांची, बोकारो, रामगढ़ और पलामू जैसे इलाकों में गर्जन और कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है.

बिहार में बढ़ेगी गर्मी

बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड का प्रभाव कम होगा तो वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़त हो सकती है.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी के 'मृत्युकुंभ' वाले बयान पर आगबबूला संत, बोले- केजरीवाल जैसा हाल होगा, बंगाल को बताया सनातनियों का मृत्यु प्रदेश