मुंबई: भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून और अधिक मजबूत हुआ है.
अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग का दावा है कि उत्तरी कोंकण में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. कई हिस्सों में बारिश सामान्य से ज्यादा और कहीं भीषण बारिश हो सकती है. पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश को देखते हुए बीएमसी ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
गौरतलब है कि शनिवार को भारी बारिश के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी. एनडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बचाव कार्य के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई.
इन राज्यों में भी हो सकती है भारी बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक आज कोंकण, गोवा और गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी एमपी, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. कोस्टल कर्नाटक,कोस्टल आंध्र प्रदेश,सौराष्ट्र, कच्छ, झारखंड के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का 77 साल की उम्र में निधन
पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान शुरू से ही कश्मीर को लेकर छल करता रहाकर्नाटक: JDS ने कहा- येदियुरप्पा को समर्थन नहीं, BJP स्पीकर के खिलाफ ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव
वायुसेना की ताकत और बढ़ी, अमेरिका ने चार लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टर भारत को सौंपे