IMD Weather Prediction: मई के महीने में देश की तमाम जगहों पर तेज बारिश और कई जगहों पर कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली. गर्मी के महीने में इस तरह का मौसम देख लोग हैरत में पड़ गए. देश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अब मौसम विभाग ने गुरुवार (04 मई) को बताया है कि आने वाले दिनों पारा चढ़ने वाला है.
एनडीटीवी के मुताबिक, मौसम विभाग का कहना है, “उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में तापमान 4 से 6 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है. इसके पीछे एक वजह ये भी है कि सबसे ज्यादा गर्मी वाले महीने मई में तेज बारिश और कोहरे जैसी स्थिति देखने को मिली है. हालांकि भारत के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव जैसी स्थिति अगले 5 दिनों तक नहीं दिखने की उम्मीद है.”
पहाड़ी राज्यों में तापमान में उछाल
देश के पहाड़ी राज्यों की अगर बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के तापमान में 4 से 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगले पांच दिनों में मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और इसके बाद 3-5 डिग्री की वृद्धि होगी. पश्चिम भारत में भी अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है, हालांकि इसके बाद 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी की उम्मीद है.
122 साल बाद मई में दिखा ऐसा मौसम
मौसम विभाग की अगर मानें तो मई के महीने में इस तरह का मौसम लगभग 122 साल बाद देखने को मिला है. इससे पहले 1901 में इस तरह का तापमान मई के महीने में दर्ज किया गया था. दिल्ली में गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, 1901 के बाद मई में ये तीसरी सबसे सर्द सुबह रही.
क्यों छाई कोहरे की चादर?
आईएमडी ने कहा कि कोहरा उच्च आर्द्रता, शांत हवाओं और दिन और रात के तापमान के बीच बड़े अंतर के कारण होता है. ये कोहरे के बनने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. मई के महीने में भीषण गर्मी के आदी दिल्ली के लोग बदले मौसम को लेकर हैरान रह गए. लोगों ने मौसम के इस मिजाज के सोशल मीडिया कई पोस्ट शेयर कीं.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: बर्फबारी-ओले और बारिश... दिल्ली-NCR समेत देशभर में कहां कैसा मौसम, पढ़ें नया अपडेट