Weather Update 8 Feb: असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ गरज और बारिश की भी संभावना जताई गई है. 10 और 11 फरवरी को फिर से यहां आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार में समय से पहले ही गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है, लेकिन आंधी से कई राज्यों में मौसम फिर से ठंडा हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने 8 फरवरी, 2025 तक कम बारिश की संभावना जताई है तो वहीं घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. भले ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, लेकिन शीतलहर के कारण लगातार ठंड बनी रही. 

लद्दाख और कश्मीर में होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है. पारा तो बढ़ गया है, लेकिन शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी इलाकों समेत लद्दाख और कश्मीर के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान माइनस तक जा सकता है.

8 से 12 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत में 8 से 12 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद तीन दिनों के दौरान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई गई है. 

महाराष्ट्र में बढ़ेगा तापमान

पूर्वी राज्यों में अगले तीन दिनों तक कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटे के बाद अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. महाराष्ट्र समेत मध्य भारत में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. उड़ीसा में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है. 

आंधी तूफान के साथ गरज और बारिश की भी संभावना 

असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ गरज और बारिश की भी संभावना जताई गई है. 10 और 11 फरवरी को फिर से यहां आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट ने दी नए आयकर बिल को मंजूरी, स्किल इंडिया प्रोगाम के लिए 8 हजार करोड़ का ऐलान