Weather Report Live Updates: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी, 15 जनवरी तक राहत के आसार नहीं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Background
पहाड़ों पर बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी है. कश्मीर घाटी में लोग बर्फबारी से परेशान हैं, गांदेरबल में एक हफ्ते से बिजली गुल है. साथ ही रास्ते बंद होने से लोगों को घरों में कैद रहना पड़ है. जम्मू-श्रीनगर हाइवे लगातार 12वें दिन बंद है. रामबन में ब्रिज टूटने से यातायात ठप है, ट्रक ड्राइवरों ने सरकार से मदद मांगी है.
कश्मीर के कुपवाड़ा में दस दिनों तक बंद रहने के बाद तंगधार जाने वाली सड़क खोली गई. सड़क के किनारे अभी भी 10 फीट ऊंची बर्फ की दीवार मौजूद है. राजस्थान के सीकर में बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान माइनस में पहुंचा. सर्दी से बचने के लिए लोग हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं.
केरल और तमिलनाडु में आज बारिश का अनुमान जताया गया है. बारिश का मौसम देश के दक्षिणी राज्यों को छोड़कर बाकी हिस्सों पर नहीं दिखेगा. दक्षिण में तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश बनी रहेगी. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















