नई दिल्ली: नगालैंड के फेक जिले में लगातार हो रही बारिश में दो लोगों की मौत हो गई और राष्ट्रीय राजमार्ग-54 पर भूस्खलन होने से मिजोरम का देश के अन्य हिस्सों से संपंर्क टूट गया. उत्तरी राज्यों गर्मी का कहर अब भी जारी है, जहां पिछले दो दिनों में हल्की बारिश हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी में रात को ही बारिश से तापमान में गिरावट आई, जहां अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति
नगालैंड के फेक जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से वहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधक विभाग ने अपने बयान में कहा कि दो लोग पानी में बह गए और कई अन्य लोग अब भी लापता हैं. मिजोरम की राजधानी एजल में मूसलाधार बारिश से एनएच 54 पर भूस्खलन हुआ जिससे राज्य का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क टूट गया.
अभी तक गर्मी से 16 लोगों की मौत
राज्यभर में लगातार बारिश से बिजली और दूरसंचार सेवाएं भी प्रभावित हुईं. 120 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, राजस्थान में लू का कहर जारी रहा. इस बीच, पंजाब और राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा. उड़ीसा गुरुवार को भी सूरज की तपन में जलता रहा जहां नौ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. राज्य में अभी तक गर्मी से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास
बिहार में गर्मी की स्थिति पहले जैसी ही कायम रही जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. पटना और गया में अधिकतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री सेल्सियस और 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठाणे के शाहपुर तालुका के डिंबे गांव में बिजली गिरने की घटना में एक लड़की सहित दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए.