Weather Highlights: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कंपकपा देने वाली ठंड, सर्दी से कब मिलेगी राहत?
Weather Today: मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Background
Weather Highlights: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में गुरुवार को कंपकपा देने वाली सर्दी रही. घने कोहरे के बीच उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं से दिनभर लोग ठिठुरते दिखे. शुक्रवार को भी सुबह से घना कोहरा और बादल छाए हुए हैं. कोल्ड डे के चलते अधिकतम तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो मौसम के हिसाब से सामान्य से कई डिग्री कम है. लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आने-जाने वाली करीब 22 ट्रेनें कई घंटे लेट चल रही हैं. घने कोहरे का असर फ्लाइट्स के संचालन पर भी दिख रहा है.
दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान केरल और तमिलनाडु में भारी होने की संभावना है.
यूपी में जारी रहेगा कोहरा
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 5 जनवरी 2024 की रात को घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. इस दौरान विजिबलिटी महज 50 मीटर कर रहेगी. इसके अलावा राजस्थान के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा रहने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















