Wayanad Landslide LIVE: वायनाड में अब तक 167 लोगों की मौत, अभी भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

Kerala Wayanad Landslide LIVE: भूस्खलन की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. मंगलवार तड़के करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में तो सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में अचानक से भूस्खलन हुआ.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Jul 2024 10:36 PM

बैकग्राउंड

Kerala Landslide LIVE Updates: केरल के वायनाड जिले में सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश इलाके के लोगों के लिए बड़ी आफत लेकर आई. यहां भारी बारिश के बाद...More

वायनाड में अब तक 167 लोगों की मौत

वायनाड में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. लैंडस्लाइड वाली जगह पर सेना बचाव कार्य में जुटी हुई है. अब तक वायनाड की इस भयंकर प्राकृतिक त्रासदी में 167 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.