Rahul Gandhi Viral Video: बिहार दौरे पर गए कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. पूर्णिया में बाइक रैली के दौरान राहुल गांधी को एक युवक ने किस कर लिया. इसके बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी वाले ने भागकर युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान घटी घटना
यह घटना रविवार को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान घटी. राहुल गांधी बुलेट पर सवार थे और उनके पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. यात्रा के दौरान एक शख्स राहुल गांधी की बाइक के पास आ गया और उनको किस करने लगा. तभी सिक्योरिटी वाले ने युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ रसीद कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई
दरअसल राहुल गांधी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के संयुक्त नेतृत्व में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में भाग ले रहे हैं. इस यात्रा में राहुल गांधी का अलग रंग देखने को मिल रहा है. पुर्णिया में अपने नेता को बाइक चलाते देख कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश भी हाई है.
बिहार में ‘‘वोट चुराने’’ की कोशिश कर रही बीजेपी- राहुल
बता दें कि बिहार में अलग-अलग इलाकों में जाकर राहुल गांधी केंद्र की बीजेपी सरकार पर वोट चोरी को लेकर आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी ने गरीब तबकों के लिए अवसरों के दरवाजे बंद कर दिए हैं और अब वह बिहार में ‘‘वोट चुराने’’ की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखी गई यह किताब भले ही सौ साल से कम पुरानी हो, लेकिन जिन विचारों को यह दर्शाती है, वे हजारों साल पुराने हैं. बीजेपी और आरएसएस इन विचारों के खिलाफ हैं.’’