Karnataka News: कर्नाटक के रायचूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कृष्णा नदी में धक्का देने का आरोप लगाया. यह घटना (12 जुलाई) को रायचूर के कदलूर गांव के पास गुरजापुर बैराज के निकट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग एक व्यक्ति को नदी से रस्सी की मदद से बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

देखें घटना का वायरल वीडियो

पीड़ित युवक तातप्पा, शाक्तिनगर के MCC लेबर कॉलानी का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को गद्देम्मा नाम की लड़की से हुई थी. लड़की रायपुर जिले के देवरा गड्डी गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि तातप्पा अपनी पत्नी को मुहर्रम की छुट्टी के बाद उसके मायके से वापस लाने गए थे.

वापसी के दौरान पत्नी ने गुरजापुर बैराज के पास कृष्णा नदी पर बने पुल पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोकी ताकि कुछ तस्वीरें और सेल्फी ले सकें. उनकी पत्नी ने उन्हें पुल के किनारे खड़े होकर फोटो खींचने के लिए कहा. जैसे ही वह नदी की ओर मुंह करके खड़े हुए, उनकी पत्नी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह नदी में गिर गया. देखें घटना का वायरल वीडियो.

शख्स ने पत्नी पर धक्का देने का आरोप लगाया 

नदी में भारी जल प्रवाह होने के बावजूद शख्स तैरने में सफल रहा और नदी के बीच में एक चट्टान पर रुक गया. वहां से युवक ने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया. शख्स की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद आस-पास के लोग उसकी मदद के लिए आए. स्थानीय लोगों ने रस्सी फेंककर शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला.

तटप्पा की पत्नी ने इन आरोपों को मानने से मना किया. उसकी पत्नी ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी और शख्स फिलसकर नदी में गिर गया, लेकिन शख्स ने पत्नी पर जानबूझकर धक्का देने और उनकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया.